टूटी हुई हड्डी (bone fracture)को जोड़ने की जड़ी बूटी कहाँ मिलेगी
यह जड़ी-बूटी टूटी हुई हड्डी (bone fracture) को जोड़ने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है | इस जड़ी बूटी का प्रयोग करने के बाद लाखों लोग संतुष्ट हो चुके हैं | कि यह चमत्कारी जड़ी बूटी 100% काम करती है | यह जंगल में मिलने वाली एक ऐसी जड़ी बूटी है |जिसका नाम अलगोजा है |जिसे काँटों वाली चौलाई भी कहते है|इसमें कांटे होते है|
जिसका प्रयोग हर व्यक्ति कर सकता है | यह हमारी प्रकृति की देन है | यदि किसी रोगी को हड्डी का फ्रैक्चर(bone fracture)है या एक्सीडेंट हुआ है या किसी भी तरह से फैक्चर हो चुका है | आप अस्पतालों के चक्कर काट कर थक गए हैं | आप चाहते हैं कि महीनो तक आपके पैर के ऊपर प्लास्टर ना चढ़ा रहे तो यह जड़ी बूटी प्रयोग कर सकते हैं | इसका प्रयोग बहुत ही चमत्कारी है।ये जड़ी बूटी टूटी हुई हड्डी (bone fracture)को जोड़ने में बहुत गजब का काम करती है| टूटी हुई हड्डी (bone fracture) को जोड़ने के लिए यह जड़ी-बूटी कहाँ मिलेगी हम आपको बताते है | ये जड़ी बूटी रोड के किनारे आपको मिल जाती है| किसी पुरानी जगह जहा कोई आता जाता न हो|या फिर आपके आस पास जंगल में ये जरूर मिल जाती है|लेकर इसका प्रयोग करे और लाभ उठाये |
टूटी हुई हड्डी (bone fracture)को जोड़ने की जड़ी बूटी का सेवन कैसे करे ?
जंगल से यह जड़ी बूटी लाने के बाद अच्छी तरह से धो लें इसमें लगी हुई मिट्टी को अच्छी प्रकार से साफ करें | फिर किसी मिक्सर या सिलबट्टी पर पीस लें | इसे कपड़े की मदद से छान लें और इस रस का 10 से 20 ग्राम या आधा कब सुबह आधा कप शाम को खाना खाने से पहले टूटी हुई हड्डी के रोगी को पिलाएं | इसमें किसी भी प्रकार का स्वाद नहीं होता है | इसलिए इसमें काला नमक स्वाद अनुसार प्रयोग कर सकते हैं | एक बार के प्रयोग से ही टूटी हुई हड्डी जुड़ जाती है | लेकिन मजबूती लाने के लिए इस जड़ी बूटी का प्रयोग एक से अधिक दिनों तक करना चाहिए | इस जड़ी बूटी का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है | सभी लोग इसका लाभ उठाएं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुँचाए | जिससे सभी लोग इसका फायदा उठा सकें।
टूटी हुई हड्डी (bone fracture)जोड़ने से पहले क्या सावधानी रखें?
इस महत्वपूर्ण जानकारी को सभी के साथ शेयर जरूर करे ताकि जिसे इसकी जरुरत है वो इसका लाभ उठा सके | व्हाट्सअप,फेसबुक पर भी शेयर करे|