कोरोना वायरस corona virus
![]() |
कोरोनावायरस |
आज हम बताने जा रहे हैं कोरोना वायरस से बचने के उपाय | कोरोना वायरस एक बहुत ही भयानक बीमारी का रूप ले चुकी है |इससे बचाव् ही इसका इलाज है| अभी तक इसका इलाज नहीं मिला है| कोरोनावायरस अभी तक 166 देशों में फैल चुका है| दो लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है और हजारों लोग मर चुके सभी देशों में स्कूल,ऑफिस,बस,ट्रेन और सभी सरकारी कामकाज बंद है । क्योंकि भीड़-भाड़ इलाके मैं एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आ जाने से वायरस फैलता है 1 मीटर की दूरी हर व्यक्ति से आप बनाकर रखें जिससे यह वायरस दूसरे व्यक्ति से आपको ना हो जाए| जब भी आप किसी व्यक्ति के संपर्क में जाये तुरंत बाद सेनीटाइजर से हाथ साफ करें| कोरोना वायरस से के लिए मास्क, ग्लोब्स और सैनिटाइजर हमेशा अपने पास रखें और प्रयोग करें |यदि आपके घर मे सैनिटाइजर खत्म हो जाए और आपको बाहर जाना पड़े तो आप इन चीजों से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं | जो मैं बताने जा रहा हूं | इन का प्रयोग करके आप कोरोना वायरस से बच सकते है |
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
corona virus se bachne ke upay
- तुलसी के चार पत्ती मसल कर दोनों हाथों पर लगा ले | यह सैनिटाइजर का काम करेगा|और 5 पत्ते तुलसी के रोज खाली पेट खाते है | तो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है | के संपर्क में जाये
- नमक एक चम्मच 1 लीटर पानी में डालकर घोल बनाकर हाथ पैर और चेहरे को साफ करें सेनीटाइजर की तरह प्रयोग करें| ये कोरोना वायरस से बचाता है |
- नीम की पत्ती पानी में डालकर उबालने के बाद ठंडा कर ले और सैनिटाइजर की तरह प्रयोग करे|
- तुलसी घनवटी की 2 गोली सुबह शाम खली पेट गरम पानी के साथ प्रयोग करें| कोरोनावायरस आप तक नहीं पहुंच पाएगा |
- | घर से बाहर निकलते समय अपने मुँह को रुमाल या मास्क से ढक कर रखे|
- अजवाइन लोंग काली मिर्च अदरक तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से बहुत लाभ मिलता है| कोरोना वायरस से बचने का ये रामबाण उपाय है |
1 comments:
Click here for commentsGood information sir